PM Modi Bengal elections: बंगाल फतह की तैयारी तेज: PM मोदी ने सांसदों को दिया बड़ा टास्क, बोले- “हमें ये चुनाव जीतना ही है”

3 Min Read

PM Modi Bengal elections

कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में प्रदेश के बीजेपी सांसदों के साथ अहम बैठक की। यह मुलाकात आगामी चुनावों की रणनीति तय करने और संगठन की ज़मीनी स्थिति समझने के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

संगठन को मजबूत करने और जनता से जुड़ाव बढ़ाने पर PM का जोर

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि बंगाल में बीजेपी अब काफी आगे बढ़ चुकी है, इसलिए राज्य में सत्ता के खिलाफ शुरू की गई लड़ाई को और मजबूत करना होगा। उन्होंने साफ कहा कि “हमें यह चुनाव जीतना ही है”, जिसके लिए जनता के बीच अधिक से अधिक पहुंच बनाना बेहद जरूरी है।

PM ने सांसदों को सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग की सलाह दी, ताकि पार्टी का संदेश तेजी से और व्यापक रूप से जनता तक पहुँच सके।

सांसदों से फीडबैक लिया, SIR प्रक्रिया सरल रखने की सलाह

PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में चल रहे बीजेपी अभियान और संगठनात्मक गतिविधियों पर सांसदों से विस्तृत फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि SIR (Special Identification Record) प्रक्रिया को अनावश्यक रूप से जटिल न बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी, सरल और बूथ स्तर तक समझने योग्य होनी चाहिए, ताकि जनता में किसी भ्रम की स्थिति न बने।

असम के सांसदों से भी की थी मुलाकात

बता दें कि इससे एक दिन पहले PM मोदी ने असम के NDA सांसदों से भी इसी तरह की बैठक की थी, क्योंकि असम में भी अगले साल चुनाव प्रस्तावित हैं। लगातार बैठकों से स्पष्ट है कि बीजेपी दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय हो गई है।

गति बनाए रखने की सलाह

प्रधानमंत्री ने सांसदों को बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पार्टी ने राज्य में मजबूत उपस्थिति बनाई है, इसलिए इस गति को बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि चुनावी तैयारी के दौरान सभी सांसदों को फोकस्ड और आत्मविश्वासी रहना चाहिए।

Share This Article
Exit mobile version