Nitish Kumar: नीतीश चुने गये नेता, कल 11.30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

3 Min Read
ImageUntitled design (36)

Nitish Kumar:

पटना, एजेंसियां। नीतीश कुमार कल यानी 20 नवंबर को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह जानकारी दी है।

नेता चुने गये नीतीशः

बुधवार को सीएम हाउस में जदयू के विधायक दल की मीटिंग हुई। बैठक में नीतीश कुमार को विधान मंडल दल का नेता चुन लिया गया है।

बीजेपी भी चुनेगी विधायक दल का नेताः

वहीं BJP भी मीटिंग कर विधायक दल का नेता चुनेगी। इसके बाद 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक होगी। चर्चा है कि जदयू कोटे से 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

NDA विधायक दल की मीटिंग होगीः

सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल की बैठक होगी। इसमें बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के सभी 202 विधायक मौजूद रहेंगे। साथ ही नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे।
इसमें सभी दल अपने द्वारा चुने गए विधायक दल के नेता पर चर्चा करेंगे। एनडीए नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेगा।

राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफाः

इधर, विधायक दल का नेता बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश राज्यपाल को एक ओर इस्तीफा सौंपेंगे तो दूसरी ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। ये पूरी प्रक्रिया शाम तक होने की संभावना है।

नीतीश ने तैयारियों का जायजा लियाः

इससे पहले नीतीश कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर शपथ ग्रहण की तैयारियों का जायजा लिया।

कई राज्यों के सीएम होंगे शामिलः

20 नवंबर को नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।

इसके साथ ही दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान से भजन लाल शर्मा, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम शामिल होंगे।
साथ ही पद्मभूषण, पद्मश्री से सम्मानित व्यक्ति, वैज्ञानिक, साहित्यकार सहित अन्य लोग शामिल होंगे।

Share This Article
Exit mobile version