Chief Minister Nitish Kumar: नीतीश कुमार आज देंगे इस्तीफा, राज्यपाल के समक्ष पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

2 Min Read

Chief Minister Nitish Kumar:

पटना, एजेंसियां। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पद से इस्तीफा देंगे और इसके बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इसके तुरंत बाद बीजेपी और जदयू विधायकों की अलग-अलग बैठकें होंगी, जिनमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। कल गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें नीतीश कुमार के साथ 23 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है।

मंत्रिमंडल में सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों पर ध्यान

संभावित मंत्रिमंडल में बीजेपी और जदयू कोटे से 10-10 मंत्री, लोजपा, हम और रालोमो के 1-1 मंत्री शामिल हो सकते हैं। शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने केशव प्रसाद मौर्य और अर्जुन राम मेघवाल को बीजेपी की बैठक के पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

संभावित मंत्रियों में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन पर विशेष ध्यान रखा गया है। बीजेपी कोटे से संभावित नामों में सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, नीतीश मिश्रा, रेणु देवी आदि शामिल हैं। जदयू कोटे से विजय कौंउर चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी आदि संभावित हैं। लोजपा, हम और रालोमो से भी मंत्री पद के लिए नाम तय किए गए हैं।

विधानसभा अध्यक्ष पद और केंद्रीय नेतृत्व की भूमिका

विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे है, जबकि नीतीश मिश्रा का भी नाम चर्चा में है। दिल्ली में अमित शाह से मिलकर जेडीयू नेताओं ललन सिंह और संजय झा ने नई सरकार के गठन, मंत्रालयों के बंटवारे और विधानसभा अध्यक्ष पद पर चर्चा की।बीजेपी और जदयू के नेतृत्व ने विभागों के बंटवारे और सामाजिक समीकरणों का समन्वय करने की भी तैयारी कर ली है, जिसमें नगर विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह, बिजली और उद्योग जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं।

Share This Article
Exit mobile version