BJP and JDU: बिहारः गृह मंत्रालय को लेकर BJP-JDU में खींचतान

2 Min Read
ImageUntitled design (37)

BJP and JDU:

पटना, एजेंसियां। 20 नवंबर को बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने जा रही है। शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। पर इस बीच एनडीए में गृह मंत्रालय को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। NDA के घटक दलों में शामिल BJP और JDU में गृह मंत्रालय और विधानसभा स्पीकर को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

नीतीश 10वीं बार बनेंगे मुख्यमंत्रीः

20 नवंबर यानि कल NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना है। नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सलते हैं। इस बीच BJP और JDU के बीच मंत्रालय के बंटवारे को लेकर बात चल रही है। जानकारी के अनुसार बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास चाहती है, लेकिन नीतीश कुमार किसी भी हाल में इस विभाग को छोड़ना नहीं चाहते।

दरअसल 2005 के बाद जब से नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है तब से गृह मंत्रालय JDU के कोटे में रहा है। लेकिन, अब इस विभाग को लेकर BJP और JDU में विवाद बढ़ता दिख रहा है। गृह मंत्रालय को लेकर शुरू हुए विवाद से पहले NDA में स्पीकर को लेकर भी विवाद हो रहा था। जानकारी के अनुसार विधानसभा स्पीकर और दो उपमुख्यमंत्री BJP के कोटे से रहने वाले हैं।

जिसमें विधानसभा स्पीकर के पद के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार का नाम आगे चल रहा है। वहीं उपमुख्यमंत्री की रेस में सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, मंगल पांडे और रजनीश कुमार के नाम की चर्चा हो रही है। हालांकि बुधवार की होने वाली बैठक में ही यह साफ़ हो पायेगा कि किसे कौन सा विभाग मिलता है और किसे स्पीकर और उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाता है।

Share This Article
Exit mobile version