Bihar Legislative Assembly: प्रेम कुमार ने ली बिहार विधानसभा स्पीकर पद की शपथ

Satish Mehta
2 Min Read

Bihar Legislative Assembly:

पटना, एजेंसियां। बिहार की राजनीति में मंगलवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा। बीजेपी विधायक डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा का नया स्पीकर चुना गया और उन्होंने पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वयं उन्हें आसन तक लेकर आए, जिससे सदन में सौहार्द का संदेश गया।

प्रेम कुमार ने एक दिन पहले ही नामांकन दाखिल किया था और विपक्ष द्वारा कोई उम्मीदवार न उतारने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना तय था। यह जीत बिहार की मौजूदा राजनीतिक संरचना में बीजेपी की बढ़ती ताकत को दर्शाती है। इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, जबकि जदयू 85 सीटों पर रही। इसी कारण गठबंधन में अब बीजेपी ‘बड़े भाई’ की भूमिका में आ गई है। राज्य की सरकार में दो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी बीजेपी से हैं, गृह विभाग भी पार्टी के पास है और अब विधानसभा अध्यक्ष का पद भी। इससे स्पष्ट है कि मौजूदा सरकार में बीजेपी की निर्णायक भूमिका है।

प्रेम कुमार 9वीं बार विधायक चुने गए
प्रेम कुमार 9वीं बार विधायक चुने गए हैं और उनकी पहचान शांत, अनुभवी और संतुलित नेता की है। उनके निर्विरोध चुने जाने से सदन में स्थिरता की उम्मीद जताई जा रही है, साथ ही यह राजनीतिक संकेत भी मजबूत है कि गठबंधन की कमान अब बीजेपी के हाथ में अधिक मजबूती से है।

Share This Article