छात्रों को धमकी दे रही सरकारः भाजपा
रांची। रांची राजभवन के पास 23 दिनों से धरना दे रहे पीजीटी अभ्यर्थियों से नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के नेतृत्व में भाजपा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल मिला।
इस दौरान विधायक सीपी सिंह, अनंत ओझा, अमित मंडल और समरी लाल भी मौजूद थे। अमर बाउरी ने कहा कि पीजीटी परीक्षा में भ्रष्टाचार के पुख्ता प्रमाण हैं। हेमंत सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए।
उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे युवाओं को राज्य सरकार धमकी दे रही है, यह गलत है। युवाओं के साथ कुछ भी गड़बड़ हुआ तो भाजपा सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जिस तरह से छात्रों ने प्रमाण पेश किए हैं, उससे लगता है कि झारखंड के पांच सेंटर से ही अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिस कंपनी को परीक्षा करवाने का टेंडर दिया गया, वह पहले से ही ब्लैक लिस्ट है।
इसे भी पढ़ें