War 2:
मुंबई, एजेंसियां। War 2 Box Office Collection : वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन पहले वीकेंड के अंत तक इसकी गति थोड़ी धीमी पड़ गई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस एक्शन थ्रिलर, जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, को क्रिटिक्स और दर्शकों से भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला।
वॉर 2 पांचवें दिन हिट हुई या फ्लॉपः
अयान मुखर्जी की द्वारा निर्देशित एक्शन एंटरटेनर फिल्म का बजट 300-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। sacnilk के अनुसार वॉर 2 ने पांचवें दिन यानी सोमावार को 1.2 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 175.1 करोड़ हो गया। इसे बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की कुली से जबरदस्त टक्कर मिल रही है।
वॉर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनः
War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 5- 1.2 करोड़
War 2 Total Box Office Collection- 175.1 करोड़
तरण आदर्श ने किया ये रिव्यूः
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को सिर्फ 1.5 स्टार दिए हैं और लिखा, “#YRFSpyUniverse की सबसे कमजोर फिल्म… स्टार पावर, स्केल, स्टाइल, स्टंट्स तो हैं – लेकिन आत्मा का अभाव है… लेखन यहां सबसे बड़ा दोषी है… #ऋतिक रोशन और #एनटीआर भी इस शाही झमेले को नहीं बचा सकते।” वॉर, 319 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ऋतिक रोशन की अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें
War 2: हैदराबाद में ‘वॉर 2’ का भव्य प्रमोशनल इवेंट, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने लगाई आग
