Vikram Bhatt fraud case: विक्रम भट्ट और बेटे कृष्णा भट्ट पर धोखाधड़ी का आरोप, 13.50 करोड़ रुपये के मामले में पुलिस जांच शुरू

Anjali Kumari
2 Min Read

Vikram Bhatt fraud case

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड निर्देशक और फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनके बेटे कृष्णा भट्ट से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। एक व्यवसायी ने दोनों पर 13 करोड़ 50 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। आगे की जांच के लिए प्रकरण को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया गया है।

पुलिस के अनुसार

लिस के मुताबिक, आरोप है कि विक्रम भट्ट और उनके बेटे ने फिल्म और अन्य प्रोजेक्ट्स में निवेश के बदले अच्छा रिटर्न देने का भरोसा दिलाकर व्यवसायियों से बड़ी रकम ली। तय समय बीत जाने के बावजूद न तो निवेश पर कोई रिटर्न दिया गया और न ही मूल राशि लौटाई गई। इसी को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

मामले की जांच जारी

फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और पुलिस सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक विक्रम भट्ट या उनके बेटे कृष्णा भट्ट की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विक्रम भट्ट का नाम एक अन्य कथित धोखाधड़ी मामले में सामने आ चुका है, जिसमें राजस्थान पुलिस ने उन्हें और उनकी पत्नी को आईवीएफ से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया था। उस मामले में उदयपुर पुलिस ने करीब 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

Share This Article