The Conjuring: Last Rites – दर्शकों को डराने में नाकाम, नेटिज़ंस बोले ‘समय की बर्बादी’

2 Min Read

The Conjuring: Last Rites –

नई दिल्ली, एजेंसियां। हॉलीवुड की हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ यूनिवर्स का अंतिम भाग है और इसे माइकल चावेस ने डायरेक्ट किया है।

दर्शकों की प्रतिक्रिया:

The Conjuring: Last Rites –

नेटिज़ंस ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। फिल्म को मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि फिल्म “पूरी तरह से निराशाजनक है”, हॉरर और थ्रिलर प्रेमियों के लिए इसमें कुछ नया या दिलचस्प नहीं है। कुछ अन्य नेटिज़ंस ने लिखा कि यह फिल्म पिछले हिस्सों की तरह उत्साहजनक नहीं है और इसे देखना समय की बर्बादी साबित हो सकता है।

लास्ट राइट्स’ को हॉरर और थ्रिलर

The Conjuring: Last Rites –

‘The Conjuring: Last Rites’ को हॉरर और थ्रिलर के तत्वों के साथ प्रस्तुत किया गया है, लेकिन अधिकांश दर्शकों के मुताबिक यह पिछले हिस्सों के स्तर तक डराने या रोमांचित करने में सक्षम नहीं हो पाई। फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों के बीच मिले-जुले रिव्यूज़ पाए हैं, जिससे लगता है कि यह अंतिम भाग उनके लिए उतना प्रभावशाली नहीं रहा।

इसे भी पढ़ें

Rise and Fall: धनश्री वर्मा का युजवेंद्र चहल पर तंज, ‘राइज एंड फॉल’ के प्रोमो ने मचाई सोशल मीडिया पर हलचल

Share This Article
Exit mobile version