Bahubali:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य और चर्चित फ्रेंचाइज़ी ‘बाहुबली’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। एस.एस. राजामौली निर्देशित इस ऐतिहासिक फिल्म सीरीज का नया रूप ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। यह एक्सटेंडेड वर्जन दोनों पार्ट्स ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) को जोड़कर एक सिनेमैटिक अनुभव के रूप में पेश करेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार:
फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार हर घंटे करीब 5,000 टिकटें बिक रही हैं और कई शहरों में शो पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। यह फिल्म 3 घंटे 44 मिनट लंबी होगी और दर्शकों को ‘माहिष्मती साम्राज्य’ की भव्य दुनिया में फिर से डुबो देगी।राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइज़ी पहले ही सिनेमा इतिहास में अमर हो चुकी है।‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ ने 180 करोड़ रुपये के बजट में बनकर 650 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की थी।
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का कलेक्शन:
वहीं ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ ने 250 करोड़ के बजट में लगभग 1,788 करोड़ रुपये कमाए थे।
दोनों फिल्मों का संयुक्त कलेक्शन 2,400 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जिसने इसे भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म फ्रेंचाइज़ियों में शामिल कर दिया।
‘बाहुबली: द एपिक’ के ट्रेलर का रिलीज़:
‘बाहुबली: द एपिक’ के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। इस रीमास्टर्ड वर्जन में हाई-डेफिनिशन विजुअल्स और अपग्रेडेड साउंड डिजाइन है, जो थिएटर में अनुभव को और भव्य बना देगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म न केवल पुरानी यादों को ताजा करेगी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड भी कायम करेगी।
इसे भी पढ़ें
Baahubali: The Epic: बाहुबली: द एपिक” का ट्रेलर रिलीज, फैंस बोले – टूटेंगे कई रिकॉर्ड



