Sulakshana Pandit Death:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा और गायिका सुलक्षणा पंडित का निधन हो गया। उन्होंने 71 वर्ष की उम्र में गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को अंतिम सांस ली। शुक्रवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार, रिश्तेदारों और इंडस्ट्री के करीबी लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
पंडित परिवार की ओर से जारी बयान में यह कहा:
पंडित परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, “अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी बहन सुलक्षणा पंडित अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनका अंतिम संस्कार 7 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजे पवन हंस श्मशान घाट, विले पार्ले में किया जाएगा।”अंतिम यात्रा के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें परिवार के सदस्य बेहद गमगीन नजर आए। उनके भाई संगीतकार जतिन-ललित, बहन विजेता पंडित और अन्य परिजन वहां मौजूद थे।
सुलक्षणा पंडित का करियर:
सुलक्षणा पंडित ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में अभिनय किया था और ‘उलझन’, ‘संकट’, ‘राजा’, और ‘हेरा फेरी’ (1976) जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता। वह एक बेहतरीन गायिका भी थीं और लता मंगेशकर व किशोर कुमार जैसे दिग्गजों के साथ गीत गा चुकी थीं।
सुलक्षणा पंडित के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
इसे भी पढ़ें

