Pankaj Tripathi:
मुंबई, एजेंसियां। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब अपनी अदाकारी के साथ-साथ नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा चुके पंकज अब बतौर निर्माता कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली वेब सीरीज का नाम है ‘परफेक्ट फैमिली’, जो एक ड्रामेडी शैली की आठ एपिसोड वाली सीरीज है।
सीरीज सीधे यूट्यूब पर रिलीज:
यह सीरीज सीधे यूट्यूब पर रिलीज की जाएगी। श्रृंखला को पेड मॉडल के तहत पेश किया जा रहा है, जिसमें पहले दो एपिसोड मुफ्त उपलब्ध होंगे, जबकि बाकी एपिसोड 59 रुपये का भुगतान कर देखने होंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेएआर पिक्चर्स के अजय राय और मोहित छाबड़ा द्वारा निर्मित तथा पलक भांबरी द्वारा क्रिएट की गई यह सीरीज 27 नवंबर को JAR Series के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर होगी।
‘परफेक्ट फैमिली’ को भारत के तेजी से बदलते डिजिटल इकोसिस्टम में एक नई पहल के रूप में पेश किया जा रहा है। इस सीरीज का निर्देशन सचिन पाठक ने किया है। कलाकारों की टीम भी काफी मजबूत है, जिसमें गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। अपने विशिष्ट प्रदर्शन के लिए मशहूर पंकज त्रिपाठी का यह नया कदम दर्शकों के लिए दिलचस्प साबित हो सकता है।



