Mahakali: अक्षय खन्ना का दमदार फर्स्ट लुक आया सामने, निभाएंगे असुरों के गुरु का किरदार

Anjali Kumari
1 Min Read

Mahakali:

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रशांत वर्मा की आगामी पौराणिक फिल्म ‘महाकाली’ से अभिनेता अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म में अक्षय शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे, जो असुरों के गुरु के रूप में जाने जाते हैं।

अक्षय का लुक:

अक्षय खन्ना खतरनाक और दमदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। उनके बाल और दाढ़ी लंबे और सफेद हैं, सिर पर ऋषियों की तरह जूड़ा बंधा हुआ है। उनकी एक आंख पूरी तरह सफेद है। पोस्टर में चारों ओर अंधेरा है, जो उनके किरदार की भयंकर छवि को और उभार रहा है।

निर्देशक का बयान:

प्रशांत वर्मा ने अक्षय का लुक शेयर करते हुए कहा, “देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। प्रस्तुत करते हैं अक्षय खन्ना को शाश्वत ‘असुरगुरु शुक्राचार्य’ के रूप में।”

फिल्म की जानकारी:

यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म की बाकी कास्ट और रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी नहीं आई है। अक्षय के लुक के सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें

Mahesh Manjrekar: महेश मांजरेकर की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन, सत्या ने इमोशनल पोस्ट के जरिए जताया दर्द


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं