‘Mahakali’ Movie Update:
मुंबई , एजेंसियां। प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स (PVCU) की आगामी फिल्म ‘महाकाली’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में फिल्म से अक्षय खन्ना का शानदार फर्स्ट लुक सामने आया था, जिसमें वे शुक्राचार्य के रूप में नज़र आए थे। अब मेकर्स फिल्म के लीड किरदारों को भी दर्शकों से मिलवाने की तैयारी में हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि ‘महाकाली’ टीम 30 अक्टूबर, 2025 को सुबह 10:08 बजे फिल्म के मुख्य किरदारों का फर्स्ट लुक जारी करेगी। अक्षय खन्ना के बाद यह दूसरा बड़ा अपडेट है, जिसने फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री और बढ़ा दी है।
देश की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म
‘महाकाली’ को खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि यह भारत की पहली महिला सुपरहीरो फिल्म है। फिल्म का निर्देशन पूजा अपर्णा कोल्लुरु कर रही हैं, जबकि इसकी कहानी और पटकथा प्रशांत वर्मा ने खुद लिखी है। प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह तीसरी फिल्म होगी, जो ‘हनुमान’ और ‘अध्ययन’ के बाद आ रही है।
सोने-चांदी की चूड़ियों से भरे हाथ की झलक से बढ़ी जिज्ञासा
प्रशांत वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक महिला का हाथ दिखाया गया है जो सोने और कांच की चूड़ियों से सजा हुआ है। इस पोस्ट ने फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है कि आखिर कौन अभिनेत्री महाकाली की भूमिका निभाएगी।
पैन इंडिया रिलीज और IMAX 3D फॉर्मेट में धमाका
‘महाकाली’ को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में IMAX 3D फॉर्मेट में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म से उम्मीद है कि यह भारतीय सिनेमा में महिला सुपरहीरो जॉनर की नई शुरुआत करेगी।
इसे भी पढ़ें
इसे भी पढ़े:
- Thalapathy Vijay’s: थलपति विजय के बेटे जेसन की डेब्यू फिल्म ‘सिग्मा’ का पोस्टर हुआ जारी
- Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ की फैन हुई ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, ‘मैं पंजाब हां’ लिखी टीशर्ट पहनकर मंच पर पहुंचीं
- Divya Dutta in Ujjain: दिव्या दत्ता ने उज्जैन में किए बाबा महाकाल के भव्य दर्शन, भक्ति में लीन नजर आईं



