Mahakali:
नई दिल्ली, एजेंसियां। ‘हनुमान’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद निर्देशक प्रशांत वर्मा अब अपनी नई माइथोलॉजिकल फिल्म ‘महाकाली’ लेकर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें लीड एक्ट्रेस भूमि शेट्टी का शक्तिशाली और दैवीय अवतार नजर आ रहा है।
कैसा है पोस्टर?
पोस्टर में भूमि माथे पर सिंदूर लगाए, सोने की ज्वेलरी पहने और आंखों में दिव्य तेज के साथ दिखाई दे रही हैं। मेकर्स ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “ब्रह्मांड के सबसे क्रूर सुपरहीरो के उदय का गवाह बनें।” भूमि के इस लुक को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। प्रशंसक उनके हावभाव और चेहरे पर झलकते शक्ति और गंभीरता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म की 50% से अधिक शूटिंग पूरी हो चुकी है, और वर्तमान में इसका फिल्मांकन हैदराबाद के भव्य सेट पर चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर बड़ा बजट लगाया गया है, जो भूमि जैसी नई कलाकार पर मेकर्स के भरोसे को दर्शाता है। हालांकि कई टॉप एक्ट्रेसेज़ इस किरदार को निभाने की इच्छा रखती थीं, लेकिन प्रशांत वर्मा ने एक नई और भारतीयता की असली पहचान रखने वाली कलाकार भूमि को चुना।
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने कहा
निर्देशक प्रशांत वर्मा ने कहा, “‘हनुमान’ के बाद मैं दिव्य स्त्री शक्ति के सार को समझना चाहता था। ‘महाकाली’ जैसी शक्ति को बड़े पर्दे पर दिखाने से बेहतर क्या हो सकता था। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक उन्हें जिस भव्यता से चित्रित किया जाना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ। भूमि ने इस किरदार में खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया है।”
‘महाकाली’ को लेकर दर्शकों में अब से ही जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में स्त्री-शक्ति के एक नए प्रतीक के रूप में याद की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
Mahakali: अक्षय खन्ना का दमदार फर्स्ट लुक आया सामने, निभाएंगे असुरों के गुरु का किरदार



