Kriti Sanon sister wedding
उदयपुर, एजेंसियां। लेक सिटी उदयपुर में बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी का जश्न पूरे शबाब पर है। उदयसागर झील के बीच स्थित आलीशान रैफल्स होटल में चल रहे शादी समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल क्लिप्स में कृति सेनन का डांस फैंस का दिल जीत रहा है।
हल्दी समारोह में दिखी मस्ती
शुक्रवार को आयोजित हल्दी समारोह में कृति सेनन अपनी बहन नूपुर और दोस्तों के साथ जमकर थिरकती नजर आईं। एक वीडियो में कृति, नूपुर और उनकी सहेलियां बॉलीवुड गाने ‘सजना जी वारी-वारी’ पर डांस करती दिख रही हैं। हल्दी की पीली रंगत और खुशियों भरे माहौल ने समारोह को और खास बना दिया।
‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर धमाल
शादी से जुड़ा सबसे ज्यादा चर्चा में आया वीडियो भोजपुरी सुपरहिट गाने ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का है। इस वीडियो में कृति सेनन ‘फुकरे’ फेम अभिनेता वरुण शर्मा के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आईं। दोनों की एनर्जी और मस्ती देख शादी में मौजूद मेहमान भी झूम उठे। दूल्हा-दुल्हन नूपुर और स्टेबिन भी इस परफॉर्मेंस को खूब एंजॉय करते दिखे।
बहन के लिए भावुक पल
एक अन्य वीडियो में कृति सेनन ने अपनी बहन नूपुर के लिए पंजाबी सॉन्ग ‘दिल तू जान तू’ पर परफॉर्म किया। इस दौरान मंच पर उनकी मां भी मौजूद रहीं। परफॉर्मेंस के अंत में कृति ने बहन के माथे को चूमकर माहौल को भावुक बना दिया, जिसे देखकर मेहमान भी भावुक हो गए।
11 जनवरी को शादी
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में 7 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं। दोनों 11 जनवरी को विवाह बंधन में बंधेंगे। शादी समारोह में कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी शामिल हुए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह ग्रैंड वेडिंग समारोह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
