Karan Aujla cheating
मुंबई, एजेंसियां। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर करण औजला एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार मामला उनकी प्रोफेशनल नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ा है। अमेरिका की एक आर्टिस्ट, जो सोशल मीडिया पर msgorimusic नाम से जानी जाती हैं, ने करण औजला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है और फैंस के बीच बहस तेज हो गई है।
क्या हैं अमेरिकी आर्टिस्ट के आरोप
आरोप लगाने वाली महिला का दावा है कि वह करण औजला के साथ एक निजी रिश्ते में थीं और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सिंगर पहले से शादीशुदा हैं। करण औजला की शादी पलक औजला से हो चुकी है। आर्टिस्ट का कहना है कि जब उन्होंने रिश्ते को लेकर सवाल उठाए, तो उन्हें चुप कराने की कोशिश की गई और सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा भी किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने के लिए करण औजला की टीम ने कथित तौर पर उनके खिलाफ झूठी जानकारियां फैलवाईं।
रेडिट पोस्ट से बढ़ा विवाद
मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब रेडिट पर अमेरिकी आर्टिस्ट के बयान का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ। पोस्ट में उन्होंने दावा किया कि कनाडा और अमेरिका की पुलिस इस मामले पर नजर रखे हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ झूठे आपराधिक आरोप पश्चिमी देशों में फैलाए गए, जबकि भारत में इस मुद्दे को दबा दिया गया। आर्टिस्ट के मुताबिक, एक बड़ा अमेरिकी मीडिया हाउस उनका इंटरव्यू लेने की तैयारी कर रहा है, इसी वजह से उन्होंने अब खुलकर सामने आने का फैसला किया।
सोशल मीडिया पर लगातार खुलासे
आरोप सामने आने के बाद से महिला लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट और स्टोरी शेयर कर रही हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी कहानी नहीं, बल्कि उन तमाम महिलाओं की आवाज है जिन्हें सच बोलने से रोका गया। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वे अपनी सच्चाई के साथ खड़ी रहें और डरें नहीं।
करण औजला की चुप्पी
इन तमाम आरोपों के बावजूद करण औजला या उनकी टीम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह मामला फिलहाल आरोपों और दावों के बीच उलझा हुआ है और सभी की नजरें सिंगर की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।
