Jana Nayakan: ‘जना नायकन’ को मिली सेंसर से हरी झंडी, जानिए बच्चों के लिए क्या है नियम?

3 Min Read

Jana Nayakan

चेन्नई, एजेंसियां। थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जना नायकन’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि इसे विजय की आखिरी फिल्म बताया जा रहा है। रिलीज में देरी की वजह सेंसर सर्टिफिकेट न मिलना था, लेकिन अब 9 जनवरी 2026 को फिल्म को CBFC से UA 16+ सर्टिफिकेट मिल गया है। इसके बाद दर्शकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या 18 साल से कम उम्र के बच्चे यह फिल्म देख सकते हैं या नहीं।

UA 16+ सर्टिफिकेट का क्या मतलब है?

UA 16+ सर्टिफिकेट का अर्थ है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे यह फिल्म केवल माता-पिता या अभिभावकों की निगरानी में ही देख सकते हैं। सेंसर बोर्ड का मानना है कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन, संवाद या विषय हो सकते हैं जो छोटे बच्चों के लिए संवेदनशील या जटिल हो सकते हैं। हालांकि, बच्चों पर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लगाई गई है, लेकिन पैरेंटल गाइडेंस जरूरी मानी गई है। वहीं, 16 साल या उससे अधिक उम्र के दर्शक बिना किसी रोक-टोक के फिल्म देख सकते हैं।

कोर्ट के निर्देश के बाद मिली मंजूरी

‘जना नायकन’ को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें CBFC को फिल्म को UA 16+ सर्टिफिकेट देने का निर्देश देने की मांग की गई थी। 7 जनवरी को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था और अब कोर्ट के निर्देश के बाद फिल्म को UA सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है, हालांकि मेकर्स ने अभी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

स्टारकास्ट और कहानी को लेकर बढ़ी उत्सुकता

एच विनोद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में थलापति विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू और मोनिशा ब्लेसी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि यह बॉबी देओल और विजय की पहली साथ में फिल्म है। राजनीतिक पृष्ठभूमि और दमदार कंटेंट की वजह से ‘जना नायकन’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share This Article
Exit mobile version