Hrithik Roshan birthday: ऋतिक रोशन के 52वें जन्मदिन पर पिता ने शेयर की खास तस्वीर

2 Min Read

Hrithik Roshan birthday

मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके परिवार के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। सबसे ज्यादा ध्यान खींचा पिता राकेश रोशन के भावुक पोस्ट ने, जिसमें उन्होंने बेटे पर अपना प्यार खुलकर लुटाया।

राकेश रोशन ने शेयर की खास तस्वीर

राकेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर ऋतिक की एक अनोखी तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी बचपन और वर्तमान की फोटो को एआई के जरिए मिलाया गया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “डुग्गू, हर साल तुमसे और ज्यादा प्यार करता हूं। जन्मदिन मुबारक हो।” यह पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।

बहन और सेलेब्स की शुभकामनाएं

ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा काजोल, रकुल प्रीत सिंह, नील नितिन मुकेश जैसे सितारों ने भी ऋतिक को बर्थडे विश किया। सभी ने उन्हें शानदार अभिनेता और प्रेरणादायक इंसान बताया।

अनिल कपूर और सोनाली बेंद्रे का खास संदेश

अनिल कपूर ने ऋतिक के लिए एक लंबी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें सुपरस्टार कहा। वहीं सोनाली बेंद्रे ने भी एक प्यारा संदेश लिखकर ऋतिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कामयाब करियर और फिटनेस आइकन के रूप में पहचान बना चुके ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version