Box office in 2026:
मुंबई, एजेंसियां। 2026 का बॉक्स ऑफिस शुरुआत से ही बड़े क्लैश से भरा हुआ है। मार्च में जहां रणबीर कपूर, यश और अजय देवगन की फिल्मों के टकराव की उम्मीद थी, वहीं ‘लव एंड वॉर’ के आगे खिसकने के बाद अब यश की ‘Toxic’ और अजय देवगन की ‘Dhamaal 4’ आमने-सामने थीं। लेकिन अब एक और दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं सलमान खान। सलमान की ईद रिलीज़ का इतिहास शानदार रहा है, लेकिन 2025 में ईद पर आई उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ फ्लॉप रही। इसके बाद चर्चा थी कि वह 2026 की ईद पर नहीं आएंगे। हालांकि, उनकी अगली फिल्म ‘Battle of Galwan’ को लेकर अब बड़ी खबर सामने आई है।
‘बैटल ऑफ गलवान’ का काम दिसंबर तक पूरा:
सूत्रों के अनुसार इस बड़े पैमाने की वॉर फिल्म का काम दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च 2026 तक फिल्म पूरी तरह तैयार होगी। पहले माना जा रहा था कि मेकर्स इसे जून में रिलीज़ करना चाहते हैं, ताकि अन्य फिल्मों से टकराव न हो। लेकिन अब बताया जा रहा है कि सलमान खान और मेकर्स ईद रिलीज़ पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।अगर ऐसा होता है, तो ईद 2026 पर सलमान खान बनाम यश बनाम अजय देवगन का ‘महाक्लैश’ तय है। तीनों सुपरस्टार्स की अलग-अलग शैलियों की बड़ी फिल्मों की टक्कर का असर बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक हो सकता है।
ईद पर सलमान की वापसी:
सलमान खान की 16 ईद रिलीज़ रही हैं, जिनमें से ज्यादातर ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। यही वजह है कि उनके फैंस चाहते हैं कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ भी ईद पर ही आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान अपने जन्मदिन (27 दिसंबर) पर फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर सकते हैं।



