Bhabiji Ghar Par Hain Film: टीवी से सिनेमाघरों तक पहुंचा ‘भाबीजी घर पर हैं’ जानें कब रिलीज होगी फिल्म

1 Min Read

Bhabiji Ghar Par Hain Film:

मुंबई, एजेंसियां। छोटे पर्दे पर बीते दस वर्षों से अधिक समय तक अपनी कॉमिक टाइमिंग और किरदारों की बदौलत दर्शकों का दिल जीतने वाला लोकप्रिय टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है। मेकर्स ने 21 नवंबर को आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि शो पर आधारित फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

6 फरवरी को होगी रिलीजः

निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टाइटल, पोस्टर और रिलीज डेट साझा करते हुए लिखा, “भाभीजी जो अब तक घर पर थीं, अब बड़े पर्दे पर आएंगी। ‘भाबीजी घर पर हैं: फन ऑन द रन’ 6 फरवरी को थिएटर्स में दस्तक दे रही है।”

फिल्म में इन कलाकारों की एंट्रीः

फिल्म में ओरिजिनल स्टारकास्ट के साथ-साथ कई नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। फिल्म में रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन कलाकारों की मौजूदगी से फिल्म में नई ऊर्जा और ताज़गी भरा ह्यूमर देखने को मिलेगा, जिससे यह एक फुल-ऑन कॉमेडी एडवेंचर बनने जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version