Ankita Lokhande:
मुंबई, एजेंसियां। टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के बॉलीवुड डेब्यू पर गर्व और खुशी व्यक्त की है। विक्की जैन फिल्म ‘हक’ में सह-निर्माता के रूप में जुड़ रहे हैं, जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम मुख्य भूमिकाओं में हैं। अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा कि उन्हें अपने पति पर बहुत गर्व है और विक्की की मेहनत और लगन हर कदम पर स्पष्ट दिखाई देती है।
अंकिता ने लिखा
अंकिता ने लिखा, “मुझे तुम पर बहुत गर्व है @realvikasjainn। तुम्हारा हर कदम और हर सफलता मुझे बहुत खुशी देती है। ‘हक’ फिल्म के सह-निर्माता के रूप में तुम्हारी मेहनत और लगन साफ दिखती है।” उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह फिल्म लोगों के दिलों को छूएगी। अंकिता ने अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए लिखा कि वह 7 नवंबर को सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
साथ ही अंकिता ने अपने करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता संदीप सिंह के लिए भी खास संदेश लिखा। उन्होंने कहा, “तुम मेरे चुने हुए परिवार हो। मेरी पहली फिल्म एक अभिनेत्री के रूप में तुम्हारे साथ थी और अब विक्की के इस सफर में भी तुम साथ हो। तुम हमेशा मेरे लिए खास हो।”
‘हक’
फिल्म ‘हक’ भारत के 1970 और 1980 के दशक की ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई, मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है। यह कहानी उस दौर के सामाजिक और कानूनी संघर्षों को दिखाती है, जिससे महिलाओं के अधिकारों और न्याय व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर किया गया है।
अंकिता और विक्की की यह साझेदारी उनके निजी और पेशेवर जीवन की एक नई शुरुआत को दर्शाती है, जिसमें प्रेम, समर्थन और सम्मान का भाव साफ दिखाई देता है। इस फिल्म को लेकर फैंस भी बेहद उत्साहित हैं और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
HAQ New Movie: शाह बानो की जद्दोजहद पर बनी फिल्म ‘HAQ’, इमरान हाशमी और यामी गौतम की दमदार जोड़ी
