पटना, एजेंसियां। बिहार सरकार ने राज्य में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की ठान ली है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने अपराधियों को अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है। कहा है कि आपके पास दो ऑप्शन हैं, या तो सुधर जाओ नहीं तो फिर ऊपर जाओ।
उन्होंने एनकाउंटर के दौर को फिर शुरू करने का भी संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति लाने पर तैयारी कर रही है।
डिप्टी सीएम ने दी खुली चेतावनी
लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपराधियों को खुली चेतावनी दी। कहा कि हर जिले के अंदर एसटीएफ का गठन फिर से नये सिरे से होगा।
अपराधी या तो सुधरेगा या फिर परलोक सिधारेगा । यानी एनकाउंटर के दौर को शुरू करने का संदेश उन्होंने खुलकर दिया है।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि हर हाल में कानून का राज स्थापित करेंगे। जैसे 2005 से 2010 तक माहौल था वही वातावरण फिर से बनाएंगे।
बिहार में गुंडाराज और माफिया राज को होगा खात्मा
विजय सिन्हा ने कहा कि हर हाल में बिहार से गुंडाराज और माफिया राज को खत्म किया जाएगा। चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से संरक्षित क्यों न हो।
खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बालू का स्टॉक कर कालाबाजारी करने वाले बालू माफियाओं का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
खनन माफियाओं को संरक्षण देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और भ्रष्ट तरीके से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा
इसे भी पढ़ें