National Pension Scheme:
रांची। राज्य सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) में शामिल कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (एनपीएस) लागू करने की मंजूरी दे दी है। अब एनपीएस के तहत 25 साल तक सेवा देनेवाले कर्मियों को अंतिम वेतन की 50% राशि पेंशन के रूप में मिलेगी। झारखंड कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सरकार ने अपना अंशदान 14% से बढ़ाकर 18.5% कर दिया है, जबकि कर्मियों का अंशदान पूर्ववत 10% ही रहेगा।
National Pension Scheme:गारंटी के साथ मिलेगी ये पेंशनः
कैबिनेट सचिव वंदना दादेल के अनुसार राज्य सरकार अब गारंटी के साथ यह पेंशन देगी। पहले यह राशि कर्मचारियों के अंशदान और पेंशन फंड की कमाई पर निर्भर थी, जो बहुत कम होती थी। नई व्यवस्था से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। कैबिनेट ने अपुनरीक्षित वेतनमान (पंचम वेतनमान और छठा केंद्रीय वेतनमान) के तहत आनेवाले कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि को भी मंजूरी दे दी है। एक जनवरी 2025 से डीए 246% से बढ़ाकर 252% किया गया है। यह निर्णय हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ देगा।
इसे भी पढ़ें
Pension Scheme: IAS-IPS अफसरों को पेंशन स्कीम चुनने का मिले सकता है विकल्प