नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल 7 फेज में होगा।
इसे लेकर चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान गर्मी और हीट वेव से बचाव के लिए उचित उपाय करने का निर्देश दिए हैं।
चुनाव आयोग की यह चिंता जायज भी है। क्योंकि हीट वेव की वजह से हर साल देश में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है।
2023 में 30 जून तक हीट वेव की वजह से कुल 252 मौतें हुईं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में केवल 33 मौतें थीं।
चुनाव आयोग ने राज्यों से कहा है कि वे मतदान केंद्रों के आसपास पेयजल और छांव की उत्तम व्यवस्था रखें, ताकि मतदाताओं को परेशानी न हो।
खास तौर पर बुजुर्गों का खास ख्याल रखने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें