Election Commission:
नई दिल्ली, एजेंसियां। महाराष्ट्र चुनाव 2024 में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन को लेटर लिखा है। पार्टी ने आयोग से एक हफ्ते में महाराष्ट्र चुनाव की डिजिटल वोटर्स लिस्ट मांगी है। साथ ही महाराष्ट्र और हरियाणा के वोटिंग डे की वीडियो फुटेज देने को कहा है। डेटा मिलने पर वे अपना एनालिसिस करेंगे और चुनाव आयोग से चर्चा करेंगे।
Election Commission:EC ने राहुल को बुलाया था:
12 जून को इलेक्शन कमीशन (EC) ने राहुल को लेटर लिखा था। इसमें राहुल को विधानसभा चुनाव में धांधली के उनके आरोपों पर चर्चा के लिए बुलाया गया था। इसी के जवाब में कांग्रेस ने आयोग को लेटर लिखा है। दरअसल, राहुल लगातार महाराष्ट्र चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग की गई थी। इसी तरह की फिक्सिंग अब बिहार में होगी, फिर वहां होगी जहां भाजपा हारती दिख रही हो।
इसे भी पढ़ें
शिवदीप लांडे ने बनाई नई पार्टी, विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे दम