बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक लाने जा रही सरकार
रांची। झारखंड में विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन की कवायद शुरू हो गई है। इसके गठन हो जाने के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा। फरवरी माह में होने वाले झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में आधा दर्जन विधेयक सरकार लाने जा रही है।
इनमें से कई विधेयक काफी महत्वपूर्ण हैं। खास तौर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के विधेयक प्रमुख हैं। विधानसभा के पिछले सत्रों में कुछ विधेयक प्रवर समिति को भी भेजे गए थे।
इन विधेयकों को संशोधन के साथ दोबारा लाने की तैयारी है। बजट सत्र में आने वाले उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के दो विधेयक सबसे महत्वपूर्ण हैं। इनमें विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन से संबंधित विधेयक तथा निजी विश्वविद्यालय विधेयक प्रमुख हैं।
एक-दो निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना से संबंधित विधेयक हैं। इसके अवावा स्वास्थ्य विभाग का मेडिकल प्रोटेक्शन बिल फिर लाने की तैयारी कर रहा है। इसी तरह श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग फैक्ट्री एक्ट में संशोधन से संबंधित दो विधेयकों को लाने की तैयारी कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
छात्रों की उम्मीदों पर पानी, JSSC-CGL के पेपर लीक, हंगामे के बाद परीक्षा स्थगित