DMFT clerk:
बोकारो। बोकारो जिले में डीएमएफटी (District Mineral Foundation Trust) विभाग में तैनात लेखा लिपिक राजेश पांडे को गोला पुलिस ने एक लग्जरी कार से 51 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पांडे के कार्टून में भरे 500 रुपये के नोटों के बंडल बरामद किए। यह घटना तब हुई जब वह बोकारो से रामगढ़ जा रहा था। उसके साथ पेंटिंग के ठेकेदार का भी मौजूद होना बताया जा रहा है।
पुलिस ने नकदी को जब्त किया
पुलिस ने मौके पर ही नकदी को जब्त किया और गिनने के लिए मशीन का इस्तेमाल किया, जिसमें कुल 51 लाख रुपये की राशि पाई गई। जांच के बाद यह रकम आयकर विभाग को सौंप दी गई।
डीसी अजय नाथ झा ने मामले पर प्रतिक्रिया दिया
बोकारो के डीसी अजय नाथ झा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संबंधित लिपिक पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल अब यह है कि इतनी बड़ी रकम किसकी है और इसे कहां ले जाया जा रहा था।
इसे भी पढ़ें
रांची में बिक रहा नई किस्म का ब्राउन शुगर, पुलिस ने किया जब्त, जांच में जुटी



