रांची। JSSC-CGL कथित पेपर लीक मामले को लेकर जब आज विधानसभा के बाहर डीजीपी अनुराग गुप्ता से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी तरह के पेपर लीक की पुष्टि नहीं हो पाई है, क्योंकि अब तक इस मामले में एक भी व्यक्ति समाने नहीं आया है।
छात्रों को गुमराह करने के लिए कुछ अवांछित लोगों ने पेपर लीक की बात कही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक JSSC-CGL परीक्षा कथित पेपर लीक मामले में सीआईडी ने अपनी जांच पूरी कर ली है।
अब कोर्ट को जांच रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में है। पेपर लीक का विवाद सामने आने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा रखी है। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
21-22 सितंबर को हुई थी JSSC-CGL की परीक्षाः
JSSC-CGL की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को हुई थी। इस दौरान पूरे राज्य में इंटरनेट सेवा ठप कर दिया गया था। अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर लीक की घटना परीक्षा से पहले हुई थी, लेकिन इंटरनेट बंद रहने की वजह यह सामने नहीं आ सकी।
परीक्षा रद्द करने को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। उनके आक्रोश को देखते हुए राज्यपाल ने आयोग को जांच का आदेश दिया, लेकिन उनके जांच रिपोर्ट से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं थे। बाद में मुख्यमंत्री ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईडी जांच का निर्देश दिया। फिलहाल इस मामले की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में चल रही है।
इसे भी पढ़ें