Cyber crime :
दुमका। दुमका पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से तीन आरोपी दुमका के, तीन देवघर के और एक पाकुड़ का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 12 हजार रुपये और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है।
पुलिस अब बाकी अपराधियों की तलाश कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों में दुमका के रसिकपुर निवासी विक्की शर्मा, तेलीपाड़ा का नीरज कापरी, काठीकुंड के आमझारी का अंकित कुमार दास, देवघर के खागा का करण कुमार राणा, प्रेम सागर राणा, सूरज कुमार और पाकुड़ के राजीव कुमार शामिल हैं। इन सभी आरोपियों ने अपनी अपराधों को स्वीकार किया है और बताया कि वे जनवरी 2025 से साइबर ठगी कर रहे थे।
Cyber crime : पुलिस को मिली महत्वपूर्ण जानकारी
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मुफस्सिल थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि आदित्य नारायण कॉलेज के पास एक निर्माणाधीन मकान में कुछ युवक लैपटॉप के साथ साइबर ठगी की साजिश रच रहे थे। इस सूचना के बाद, प्रशिक्षु आइपीएस डॉ. सैयद मुस्तफा हाशमी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Cyber crime : साइबर ठगी का तरीका
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वे पहले से मौजूद कस्टमर केयर नंबरों को बदलकर अपने मोबाइल नंबर डाल देते थे। जब कस्टमर शिकायत करते, तो उनके नंबर को एक एपीके फाइल में डालकर एक लिंक भेजा जाता था। जैसे ही ग्राहक उस लिंक को क्लिक करते, उनका खाता खाली कर लिया जाता था।
इसे भी पढ़ें