Snake venom racket busted in Ranchi:
रांची। रांची में सांप और उसके जहर के अवैध व्यापार करने वाले एक बड़े गिरोह पर शिकंजा कसा है। गोपनीय सूचना के आधार पर वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने पीटीआर और आसपास के क्षेत्रों में चल रहे अभियान के दौरान अब तक 16 आरोपी को पकड़ा है। इसी क्रम में सोमवार को रांची डिवीजन की टीम ने इस नेटवर्क से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें अलीमुल्लाह अंसारी, अफरोज खान, सूरज कुमार और अन्य शामिल हैं।
क्या है मामला?
सूचना थी कि रांची के रातू रोड स्थित केसरी नारायणी होटल में सांपों की खरीद-बिक्री की बड़ी डील होने वाली है। इसी आधार पर टीम ने छापा मारा। जांच के दौरान टीम ने रेड सैंड बोआ सांप बरामद किया, जो अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सांप है और जिसकी कीमत काले बाजार में बहुत ज्यादा होती है।ऑपरेशन के दौरान टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
महिला सहित 6 लोग फरार:
छापेमारी के दौरान गिरोह से जुड़ी महिला सीता कुमारी, विष्णु लोहार, विपिन, मुन्ना खान, अमजद खान समेत 6 लोग मौके से फरार हो गए। जांच में खुलासा हुआ है कि फरार आरोपी विपिन कुमार एटीएस (ATS) में कांस्टेबल है, जबकि मुन्ना खान गिरिडीह का निवासी बताया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि यह नेटवर्क न केवल संगठित है बल्कि इसके तार सुरक्षा बलों तक भी जा रहे हैं।
कई राज्यों में फैला है नेटवर्क:
WCCB के निर्देश पर पीटीआर (पालामू टाइगर रिजर्व) और रांची डिवीजन की टीमें इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का यह नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और इसमें कई बड़े नाम शामिल हो सकते हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।
यह कार्रवाई न केवल एक बड़े तस्करी गिरोह के पर्दाफाश को दर्शाती है, बल्कि देश में बढ़ते वन्यजीव अपराधों के खिलाफ एजेंसियों की सतर्कता और सख्ती का भी संकेत देती है।



