Snake rescue Ranchi:
रांची। रांची जिले के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के मिश्रा टोला में मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रीकांत मिश्रा के घर में करीब 10 से 12 फीट लंबा अजगर निकल आया।
घर के आंगन में अचानक विशाल सांप को देखकर परिजनों के साथ-साथ आस-पड़ोस के लोग भी डर के मारे चीख पड़े। कुछ ही देर में आसपास के लोग वहां जुट गए। मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
पेड़ पर चढ़ा अजगर, 25 फीट ऊपर कर रहा था अठखेलियाः
अजगर रेंगते हुए पहले घर के दरवाजे के पास पहुंचा, फिर धीरे-धीरे आंगन की ओर बढ़ गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन वह आंगन में स्थित आम के पेड़ पर चढ़ गया।
देखते ही देखते वह करीब 25 फीट की ऊंचाई तक जा पहुंचा और शाखाओं पर लिपटकर हिलने-डुलने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ की डालियों पर वह ऐसे फड़फड़ा रहा था मानो “डांस” कर रहा हो। इस दृश्य को देखने के लिए मोहल्ले के कई लोग जमा हो गए। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पेड़ के नीचे तमाशबीन बने रहे।
वन विभाग को दी गई सूचना, टीम नहीं पहुंचीः
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। बताया गया कि टाटीसिलवे रेंज कार्यालय में फोन कर रेस्क्यू टीम भेजने की गुहार लगाई गई, लेकिन देर रात तक कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।
अजगर रातभर पेड़ पर लिपटा रहा और समय-समय पर अपनी स्थिति बदलता रहा। इसके बाद बुधवार को वन विभाग से संबद्ध सर्पमित्र आया। उसने अजगर को पेड़ से उतारा और लेकर गया। यह घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बनी रही। कुछ लोग इसे अद्भुत दृश्य बता रहे थे।
कुछ डर के कारण घरों में बंद हो गए। बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई। संभवत: पहली बार ऐसा है जब इतना बड़ा अजगर घर से रेस्क्यू किया गया है।
इसे भी पढ़ें



