Liquor Scam:
रांची। झारखंड शराब घोटाले में अब जमशेदपुर यानी पूर्वी सिंहभूम के डीसी से एसीबी जानकारी लेगी। इसे लेकर एसीबी ने पूर्वी सिंहभूम के डीसी कर्ण सत्यार्थी को नोटिस जारी किया है। उन्हें पूछताछ के लिए 20 नवंबर को एसीबी के रांची मुख्यालय में बुलाया गया है।
इससे पहले कर्ण सत्यार्थी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के आयुक्त थे। एसीबी उनसे फर्जी बैंक गारंटी पर मैनपावर आपूर्ति का ठेका लेने वाली दो प्लेसमेंट एजेंसियों के बारे में जानकारी लेगी। बताया जाता है कि घोटाला उजागर करने में उनकी अहम भूमिका रही है।
अबतक 5 आईएएस से हो चुकी है पूछताछः
शराब घोटाले में एसीबी अब तक पांच आईएएस अधिकारियों से पूछताछ कर चुका है। पहले उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे व पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश को गिरफ्तार किया था इसके बाद विभाग के पूर्व सचिव आईएएस मनोज कुमार व मुकेश कुमार से भी पूछताछ की थी। एक दिन पहले रामगढ़ डीसी से पूछताछ की।



