Dantewada Bijapur encounter: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा–बीजापुर सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़, जंगल में रुक-रुककर फायरिंग जारी

Satish Mehta
2 Min Read

Dantewada Bijapur encounter

रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा से लगे भैरमगढ़ क्षेत्र के केशकुतुल जंगलों में बुधवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष के नुकसान की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

सूत्रों के मुताबिक, दंतेवाड़ा से निकली पुलिस टीम सुबह गश्त पर थी, तभी केशकुतुल जंगलों में नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। इसके बाद दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग शुरू हो गई। मुठभेड़ को लेकर पुलिस या प्रशासन की तरफ से आधिकारिक बयान फिलहाल जारी नहीं हुआ है।

बस्तर में बढ़ाई गई कार्रवाई की रफ्तार

हाल ही में बस्तर में लगातार नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने एक बार फिर से जॉइंट ऑपरेशन तेज कर दिया है। आत्मसमर्पण की चर्चाओं के बीच चैतू अपने 10 साथियों के साथ जगदलपुर में सरेंडर कर चुका है। सुरक्षा एजेंसियों ने देवा, पापाराव, केसा समेत अन्य नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए 15 दिनों तक जंगलों में अनुकूल माहौल बनाए रखा था।

लेकिन जब किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो निर्देश के बाद एक बार फिर से ऑपरेशन तेज कर दिया गया, जिसके बाद आज सुबह यह मुठभेड़ सामने आई। सुरक्षा बल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।

Share This Article