Body parts found on railway:
गिरिडीह। जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के दुराईटांड रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को एक व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर हीरोडीह थाना पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर शव कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान
शिनाख्त की प्रक्रिया के बाद मृतक की पहचान डानडाटांड़ गांव निवासी 60 वर्षीय तितु रविदास के रूप में हुई। घटना स्थल पर मौजूद उनकी पत्नी महा देवी ने रोते हुए पति की पहचान की। महा देवी ने बताया कि तितु मानसिक रूप से अस्वस्थ थे और अक्सर बिना बताए कहीं चले जाते थे। सोमवार सुबह भी वे अचानक घर से बाहर निकले थे और दोपहर में परिजनों को घटना की जानकारी मिली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे ट्रैक पर शव के कई टुकड़े होने के कारण प्रारंभिक रूप से यह आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा ट्रेन से टकराने का हो सकता है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।



