रांची। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को इलेक्शन है। इस बार बड़ी संख्या में युवा वोटर वोट डालेंगे। युवाओं में वोटिंग की जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन आयोग
रांची जिले में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राएं संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को संदेश देंगे।
रील प्रतियोगिता लांचः
असिस्टेंट कलेक्टर आदित्य पांडेय ने बताया कि सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आम जनों के लिए ‘स्वीपाथॉन’ के नाम से रील प्रतियोगिता लॉन्च किया गया है,
जिसमें कुल मिलाकर एक लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें फर्स्ट प्राइज 50 हजार, सेकेंड प्राइज 30 हजार और थर्ड प्राइज 20 हजार हैं।
रील 8 नवंबर तक अपलोड करना होगा। किसी भी रील में किसी पार्टी या उसके सिंबल का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट यूज नहीं करना है। किसी जाति, धर्म, वर्ग का नाम नहीं लेना है। हेट स्पीच या अश्लीलता नहीं दिखानी है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड चुनाव में परिवारवाद: किसी की पत्नी, किसी के पपुत्र तो किसी की बहू को मिला टिकट