Thursday, July 3, 2025

देश की पहली लीथियम खदान छत्तीसगढ़ के कटघोरा में [Country’s first lithium mine in Katghora, Chhattisgarh]

रायपुर, एजेंसियां। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की छठी गवर्निंग बॉडी मीटिंग में सम्मिलित हुए।

नयी दिल्ली के डॉ. अम्बेदकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस बैठक में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी की अध्यक्षता में खनिजों का दोहन और उनके उपयोग के साथ प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण पर चर्चा हुई।

बैठक में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा क्षेत्र की भी चर्चा हुई। जिओलाजिकल सर्वे आफ इंडिया के सर्वें में कटघोरा के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लीथियम का बड़ा भंडार होने की पुष्टि हुई है।

नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की छठी गवर्निंग बॉडी मीटिंग में शामिल हुए छग के स्वास्थ्य मंत्री

बैठक में उपस्थित रहने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कटघोरा में जल्दी ही देश की पहली लीथियम खदान शुरू होगी।

वर्तमान समय में लीथियम एक अहम धातु है जिससे राज्य और देश विकास की नयी दिशा की तरफ अग्रसर होंगे।

उन्होंने कहा कि लीथियम खदान के शुरू हो जाने से छत्तीसगढ़ आनेवाले समय में देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा और विकसित भारत, 2047 के योगदान में छत्तीसगढ़ के लीथियम भंडार का बड़ा योगदान होगा।

प्रारम्भिक सर्वे में लगभग 10 पीपीएम से 02 हजार पीपीएम लिथियम कन्टेन्ट पाया गया
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के खान मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ सहित बिहार, गुजरात, झारखण्ड, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में स्थित 20 क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल ब्लॉक्स का ई-नीलामी के माध्यम से आबंटन हेतु एमएसटीसी पोर्टल में एनआईटी जारी किया गया है।

इन 20 ब्लॉक्स में से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित कटघोरा क्षेत्र में लिथियम एंड आरईई ब्लॉक भी शामिल है।

लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में जीएसआई द्वारा प्रारम्भिक सर्वे में लगभग 10 पीपीएम से 02 हजार पीपीएम लिथियम कन्टेन्ट पाया गया है।

ब्लॉक में रेयर अर्थ एलिमेंट की भी उपस्थिति पायी गयी है। क्रिटिकल एंड स्ट्रेटेजिक मिनरल्स की आवश्यकता रिन्यूवेबल एनर्जी, रक्षा, कृषि, फार्मास्युटिकल, उच्च-तकनीकी इलेक्ट्रानिक्स, दूरसंचार, परिवहन आदि में होती है। लीथियम खनिज के मामलों में वर्तमान समय में देश आयात पर निर्भर है।

इसे भी पढ़ें 

छत्तीसगढ़ के सीएम पहुंचे बाबा के दरबार, किया झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का दावा

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img