चाईबासा, एजेंसियां। सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया थाना में भाजपा की सिंहभूम प्रत्याशी गीता कोड़ा समेत 20 बीजेपी नेताओं पर केस दर्ज कराया गया है।
गम्हरिया प्रखंड स्थित मोहनपुर गांव में जनसंपर्क करने पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा को बंधक बनाये जाने का मामला हुआ था।
ग्रामीणों और झामुमो कार्यकर्ताओं उन्हें करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखा था। इस घटना के बाद गीता कोड़ा और भाजपा पदाधिकारियों की ओर से चुनाव आयोग और गम्हरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी थी।
लेकिन बाद में ग्रामीणों की ओर से भी काउंटर केस दर्ज कराया गया। सोमवार को आधी रात बड़ी संख्या में ग्रामीण गोलबंद होकर गम्हरिया थाना पहुंचे और सांसद गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।
गम्हरिया थाना प्रभारी राजू ने बताया कि दोनों ओर से शिकायत दर्ज करने के बाद सरायकेला एसडीपीओ के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर की स्वाति को मिला 17वां रैंक, सफलता के पीछे माता-पिता का हाथ