गिरिडीह। गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सीता सोरेन के झामुमो से इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि सोरेन परिवार में दुर्गा सोरेन के निधन के बाद ही आपसी विवाद शुरू हो गया था। बहुत दिनों से चल रहे विवाद के कारण आज सीता सोरेन जेएमएम छोड़ कर भाजपा से जुड़ गईं।
वहीं जेपीएससी के परीक्षा पर सांसद ने कहा कि सरकार इसकी दोषी है। सरकार निर्दोष को पकड़ कर मामला दर्ज कर रही है, जबकि जो लोग दोषी हैं उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
सांसद ने कहा कि पिछली सरकार कोयला, पत्थर, लोहा, शराब घोटाला वाली सरकार थी। जिस पर कानूनी कार्रवाई भी हो रही है।
इसे भी पढ़ें
बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर दुकानदार की पिटाई का मामला गरमाया