Friday, July 4, 2025

जमशेदपुर में कांग्रेस मैनिफेस्टो कमिटी का परामर्श कार्यक्रम [Consultation program of Congress Manifesto Committee in Jamshedpur]

आगामी चुनाव के लिए आम जनता से मिले सुझाव

जमशेदपुर,एजेंसियां। आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित मैनिफेस्टो कमिटी ने आज जमशेदपुर परिसदन में परामर्श कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन बन्धु तिर्की ने की, जिन्होंने घोषणा की कि इस बार कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र जनता की सच्ची और वास्तविक उम्मीदों पर आधारित होगा।

बन्धु तिर्की ने कहा, “मैनिफेस्टो कमिटी के 25 सदस्य लगातार बैठकें कर रहे हैं और राज्य के विभिन्न जिलों में चौपाल लगाकर आमजनों के सुझावों को संकलित कर रहे हैं। यह घोषणापत्र न केवल जनता का होगा, बल्कि इसका हर छह महीने में सोशल ऑडिट भी किया जाएगा।”

कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए, जिनमें पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स, दलित संगठन, आदिवासी संगठन, मुस्लिम संगठन, सिख समुदाय, इंटक, बार एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और छात्र संगठन शामिल थे।

सुझावों में जल, जंगल, जमीन, भाषा, संस्कृति, इंडस्ट्रीज, आदिवासी-मूलवासी मुद्दे और पलायन जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

तिर्की ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय नेता, जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, और कांग्रेस प्रभारी मीर, सभी सुझावों का अवलोकन करेंगे और अंतिम रूप से घोषणापत्र तैयार करेंगे।

उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा किए गए पांच न्याय और 25 गारंटी के वादों का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार भी घोषणापत्र को गारंटी के रूप में तैयार किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहजाद अनवर, जलेश्वर महतो, सतीश पाल मुनि, किशोर सहदेव, डॉ. तौसीफ, जगदीश साहू, बद्री राम, रविंद्र झा, डीएम चैंपियन, प्रवीण सिंह, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें

घोषणा पत्र की तैयारी में जुटी झारखंड कांग्रेस [Jharkhand Congress busy preparing manifesto]

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img