Monday, July 7, 2025

संविधान विरोधी बयान पर बिफरे रघुवर दास, कांग्रेस व झामुमो को घेरा [Raghubar Das got angry over anti-constitutional statement, cornered Congress and JMM]

Constitution:

जमशेदपुर। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रघुवर दास ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के हालिया बयान पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई मंत्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान से ऊपर शरीयत को मान्यता देता है, तो वह न केवल संविधान बल्कि उसके निर्माता का भी अपमान करता है।

रघुवर दास ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “जो नेता देशभर में संविधान की दुहाई देकर भ्रम फैला रहे हैं, वह हफीजुल हसन जैसे मंत्री के बयान पर चुप क्यों हैं?”

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हफीजुल हसन को मंत्रिपद से तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए और कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह ऐसे विचारों का समर्थन करती है या नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “अगर कांग्रेस अब भी झारखंड सरकार में बनी हुई है, तो यह स्पष्ट करता है कि उसका चाल, चरित्र और चेहरा पूरी तरह उजागर हो गया है।

Constitution: ममता सरकार पर भी साधा निशाना

रघुवर दास ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हाल में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि “जहां-जहां छत्रपों की सरकारें हैं, वहां मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति हावी है। मूलवासी लोग पलायन को मजबूर हैं और देश की संस्कृति को नुकसान हो रहा है।” उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले पर गंभीरता से विचार करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें

BJP देश भर में 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाएगी

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img