बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी बीजेपी में
नई दिल्ली, पटना, एजेंसियां। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
इसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। वहीं, बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा बीजेपी में शामिल हो गये हैं।
गौरव वल्लभ ने आज ही कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कहा था कि कांग्रेस अब दिशाहीन हो गयी है।
साथ ही कहा था के वे सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते। वे पिछले कई दिनों से कांग्रेस में असहज महसूस कर रहे हैं।
गौरव वल्लभ ने एक ट्वीट कर आज कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। इसमें उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा हूं।
मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं।
इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं। व्यक्तिगत तौर पर मेरी किसी से कोई शिकायत नहीं है।
गौरव वल्लभ ने राम मंदिर पर कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्रतिष्ठा पर कांग्रेस पार्टी के रुख से मैं परेशान हूं।
जन्म से हिंदू और पेशे से शिक्षक होने के नाते मुझे कुछ बातें खलती हैं। पार्टी और उसके गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं।
इस मामले में कांग्रेस पार्टी की चुप्पी अप्रत्यक्ष स्वीकृति देने जैसी है। गौरव वल्लभ ने कहा कि जब मैं कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा था तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है।
यहां पर युवा और बौद्धिक लोगों के आइडिया की कद्र होती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती।
इसे भी पढ़ें
पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा