Friday, July 4, 2025

कुणाल कामरा पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान, कहा- ‘जानबूझकर नेताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा’ [CM Devendra Fadnavis’ statement on Kunal Kamra, said- ‘Intentional insult of leaders will not be tolerated’]

महाराष्ट्र, एजेंसियां। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर किए गए तंज को गलत बताते हुए कहा कि कॉमेडी के कुछ उसूल होते हैं और जानबूझकर नेताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में जनता ने यह साफ कर दिया है कि कौन देशद्रोही है और कौन नहीं।

कुणाल कामरा ने क्या कहा था?

कुणाल कामरा ने अपने एक कॉमेडी वीडियो में शिंदे परटिप्पणी करते हुए उनके राजनीतिक सफर पर तंज कसा था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था, ”पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई।

एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई। एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए. चालू एक जन ने किया था, वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे, वहीं से आते हैं। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए….’ । इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं। एक एफआईआर अपमानजनक टिप्पणी के लिए और दूसरी होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ के मामले में की गई है।

नागपुर हिंसा पर फडणवीस का बड़ा बयान: ‘छावा फिल्म ने लगाई आग, उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई’

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img