नई दिल्ली, एजेंसियां। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर CLAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
CLAT (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। इसके जरिए भारत के टॉप लॉ कॉलेजों, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) में LLB, LLM जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है।
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLUs) ने अपने नोटिफिकेशन में CLAT 2025 एग्जाम की डेट और टाइम की जानकारी दी है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 रविवार, 1 दिसंबर 2024 को होगी। एग्जाम का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है।
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की एग्जीक्यूटिव कमिटी और गवर्निंग बॉडी ने 26 अप्रैल को मीटिंग के बाद एग्जाम डेट और टाइम डिसाइड किया है।
इसके अलावा, नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सिलेबस, एप्लिकेशन और काउंसलिंग की प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें
कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः एचडी रेवन्ना की रिमांड अवधि 14 मई तक बढ़ी