ताशकंद, एजेंसियां। भारत निर्वाचन आयोग ने 25 अक्टूबर को ‘इलेक्टोरल कोऑपरेशन‘ पर उज्बेकिस्तान के केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
यह समझौता भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ताशकंद यात्रा के दौरान हुआ।
वह उज्बेकिस्तान के निर्वाचन निकाय के अध्यक्ष जैनिद्दीन निजामखोदजाएव के निमंत्रण पर ताशकंद पहुंचे हैं।
18 फरवरी तक है राजीव कुमार का कार्यकालः
राजीव कुमार 15 मई, 2022 को देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने। वे 18 फरवरी 2025 तक इस पद पर बने रहेंगे। राजीव कुमार 1984 बैच के बिहार कैडर के IAS ऑफिसर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें