लखनऊ। आईपीएल 2024 अब अपने बिचले पड़ाव पर है। लगभग आधी टीमों ने अपने हिस्से के आधे मुकाबले खेल लिए हैं।
आज सीजन का 34वां मुकाबला चेन्नई और लखनऊ के बीच ऐकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल में अबतक दोनों टीमों की तीन बार भिड़ंत हो चुकी है।
जिसमें एक-एक बार दोनों ही टीमों ने जीत हासिल की है और एक मैच बारिश के कारण खारिज कर दिया गया था।
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने छह मैचों में आठ प्वॉइंट्स हासिल कर प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है।
जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने छह मैचों में छह प्वॉइंट्स अर्जित कर प्वॉइंट्स टेबल के पाचवें पायदान पर है।
अगर आज चेन्नई मैच जीतती है तो वे प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जा पहुंचेगी।
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, यश ठाकुर और शमर जोसेफ।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना।
इसे भी पढ़ें