CGL paper leak: कोर्ट ने लंबित मामले के साथ टैग करने का दिया निर्देश
रांची। सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए दाखिल याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की पीठ में सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने इसे खंडपीठ में स्थानांतरित कर दिया। सुनवाई के दौरान जेएसएससी की ओर से कहा गया कि मामले की जांच एसआईटी कर रही है। हाईकोर्ट की खंडपीठ में इसी तरह के एक मामले की सुनवाई भी चल रही है।
इस पर अदालत ने इस याचिका को खंडपीठ में स्थानांतरित करते हुए लंबित मामले के साथ टैग करने का निर्देश दिया। इस संबंध में मनीष कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। प्रार्थी की ओर से बताया गया कि 28 जनवरी 2024 को हुई परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस और एसआईटी की जांच अबतक सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही जांच में सभी तथ्य सामने आए हैं।
CGL paper leak: 2200 पदों पर होनी है नियुक्तिः
28 जनवरी को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगा था। इसके बाद आयोग ने सामान्य ज्ञान की परीक्षा रद्द कर दी थी। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद आयोग को तीनों पत्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। एसएससी सीजीएल की परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2000 से अधिक पदों पर नियुक्ति प्रस्तावित थी। इसके लिए साढ़े छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था।
इसे भी पढ़ें
डीजीपी अनुराग गुप्ता बोले- JSSC-CGL पेपर लीक नहीं, छात्रों को किया गया गुमराह