जबलपुर, एजेंसियां। मध्यप्रदेश में जबलपुर के संजीवनी नगर थाने में एक महिला भूतों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची।
महिला का आरोप है कि जेल में बंद एक तांत्रिक उसे परेशान कर रहा है। वह भूतों को उसके घर भेजता है, ताकि उसे परेशान किया जा सके।
पुलिस का कहना है कि महिला ग्रेजुएट है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही। महिला की जिद पर थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने मदद करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस जेल में बंद तात्रिक से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें
प्रतिबंधित नशे के खेप के साथ नाबालिग निरुद्ध, माफिया के विरुद्ध मामला दर्ज