Car crushe : पुलिस ने लोगों की मदद से चालक को पकड़ा
जयपुर, एजेंसियां। जयपुर में तेज रफ्तार SUV कार ने सड़कों पर कोहराम मचा दिया। नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने शहर के भीड़ भरे इलाके में 7 किलोमीटर तक रफ्तार में SUV दौड़ाई।
बेकाबू कार ने पैदल चल रहे और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया।
हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। 6 लोग गंभीर घायल है। घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस के अनुसार सबसे पहले शहर की एमआई रोड पर एक तेज रफ्तार कार के वाहनों को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी। इसके बाद कार शहर की तंग गलियों में घुस गई।
Car crushes : संकरी गली में धराया चालकः
सबसे ज्यादा कहर कार ने नाहरगढ़ थाना इलाके में बरपाया। यहां से करीब एक किलोमीटर दूर कार संकरी गलियों में फंसी तो लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पकड़ लिया।
Car crushes : एक घंटे तक सड़कों पर मौत बनकर दौड़ी कारः
एडि. डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उस्मान खान (62) ने सबसे ज्यादा टक्कर करीब 500 मीटर के एरिया में मारी है। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोषी माता मंदिर के पास आरोपी ड्राइवर ने पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया। आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी है।
इसे भी पढ़ें