ओटावास एजेंसियां। कनाडा की जासूसी एजेंसी कम्युनिकेशन सिक्योरिटी एस्टैब्लिशमेंट (CSE) ने खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में पहली बार भारत को शामिल किया है। इसमें 2025-26 में खतरा पैदा करने वाले देशों के नाम हैं।
लिस्ट में भारत को चीन, रूस, ईरान और नॉर्थ कोरिया के बाद पांचवें नंबर पर रखा गया है। CSE की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार मॉर्डन साइबर प्रोग्राम तैयार कर रही है, जिससे कनाडा के लिए खतरा पैदा हो सकता है।
कनाडाई मंत्री के आरोप से भारत नाराज:
भारत ने कनाडा के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया था कि खालिस्तानियों पर एक्शन के पीछे गृह मंत्री अमित शाह हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडाई हाई कमीशन के अफसर को तलब किया। उनसे कहा गया कि शाह पर लगाए गए आरोप निराधार और बेतुके हैं।
यह भारत को बदनाम करने की रणनीति है। इससे दोनों देशों के संबंधों पर गंभीर असर पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें